पिछोर वन परिक्षेत्र मानपुर कक्ष क्रमांक पी1099 में अवैध खनन करते हुए गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर रवि पटेरिया, सुदामा मिश्रा, रोहित शर्मा, कौशल शर्मा की टीम रात में वनक्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें एक जेसीबी मशीन खनन करने की आवाज सुनाई दी तो टीम ने उसकी खोजबीन की इसके बाद मौके पर पहुंचकर वन टीम ने जेसीबी को जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखवा दिया है। सूत्रों की माने को ये अवैध खनन मानपुर के सरपंच के संरक्षण में किया जा रहा था।
बाईट:- श्री रविशंकर पटेरिया (डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र पिछोर)
पिछोर से गोविंदा शर्मा की खास रिपोर्ट
Manthan News Just another WordPress site
