Breaking News

भाजपा में डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आया आरएसएस

   

भोपाल. भाजपा में लोकसभा चुनाव के 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कई सीटों पर नाराजगी के स्वर फूटने लगे हैं। दावेदारों की यह नाराजगी बगावत में न बदल जाए, इसके लिए भाजपा ने अपने नेताओं के साथ संघ पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। डैमेज कंट्रोल की कमान प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत को सौंपी है। हर लोकसभा क्षेत्र में संभागीय संंगठन मंत्री के साथ ही संघ के विभाग प्रचारक भी रूठे हुओं को मना रहे हैं। सहस्त्रबुद्धे जल्द ही भोपाल में डेरा डाल सकते हैं। उधर, चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव ङ्क्षसह बुधवार से दौरे शुरू कर रहे हैं।
– बंशीलाल को मना रहे संघ प्रचारक
मंदसौर में सांसद सुधीर गुप्ता को टिकट देने का स्थानीय स्तर पर भारी विरोध है। यहां टिकट के दावेदार बंशीलाल गर्जुर के समर्थन में गुर्जर समाज एकजुट हो गया है। समाज बंशीलाल के निवास पर दो दिन से बैठक कर रहा है। पार्टी के तीन विधायक भी गुप्ता को टिकट देने से नाराज हैं। संघ के विभाग प्रचारक योगेश शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सुराना ने मंगलवार को बंशीलाल के घर पहुंचकर उन्हें मनाने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक बंशीलाल बागी होकर चुनाव मैदान में नहीं उतरे तो भी गुर्जर समाज से कोई व्यक्ति निर्दलीय उतरकर गुप्ता का गणित बिगाड़ सकता है।
– ज्ञान को मनाएंगे शुक्ला
शहडोल में नाराज सांसद ज्ञान सिंह को मनाने का जिम्मा पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को सौंपा गया है। वे संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया के साथ जल्द ही शहडोल पहुंचकर ज्ञान से मान-मनौव्वल करेंगे।

– भिंड में तीन नेताओं को जिम्मा
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट काटे जाने और बाहरी संध्या राय को टिकट देने का विरोध है। भागीरथ के साथ ही टिकट के अन्य दोवदार अशोक अर्गल और घनश्याम पिरोनिया भी नाराज हैं। ये तीनों अब तक भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में सक्रिय थे, लेकिन टिकट का ऐलान होते ही गोहद में हुए कार्यक्रम से नदारद हो गए। इन नेताओं को साधने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, लोकसभा प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा और संभागीय संगठन मंत्री को दी है।
– सिंगरौली में कांतिदेव को मनाने पहुंचे अजय 
सीधी से सांसद रीति पाठक को दोबारा टिकट देने से नाराज सिंगरौली जिला भाजपा अध्यक्ष कांतिदेव सिंह ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को उन्हें मनाने के लिए राज्यसभा सदस्य और प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप ङ्क्षसह पहुंचे। यहां संघ के पदाधिकारी भी मध्यस्थता कर रहे हैं।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …