Breaking News

अब नंबर काटने की वजह बतानी होगी कॉपी जांचने वाले को

बोर्ड परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं। इसके तहत मूल्यांकन करने वालों को नए तरीके से छात्रों की कॉपी जांचनी होगी। वे कॉपी जांचते समय किसी उत्तर में से अंक काटते हैं, तो उन्हें उसकी वजह बतानी होगी। इस तरह का बदलाव सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन प्रक्रिया में किया गया है। यह प्रक्रिया 12 अप्रैल तक चलेगी। इसके तहत मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को सीबीएसई की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे छात्रों को मूल्यांकन के तहत राहत मिलेगी, साथ ही छात्रों के अंकों में सुधार होगा और उनके परिणामों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। 
ऐसे होगा मूल्यांकन 
परीक्षक अंक दांईं तरफ बने एक बॉक्स में लिखेंगे। अंक को पूरा बोल्ड करके लिखना है, जिससे अंकों को जोड़ते समय कोई गलती न हो। एक अंक वाले प्रश्न में यदि एक शब्द में भी उत्तर लिखा है, तो उसे अंक दिया जाएगा। अगर छात्र की साफ और स्पष्ट लिखावट है तो उसके लिए अतिरिक्त अंक भी दिए जा सकेंगे। 

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …