Breaking News

रेत की खदान धसकने से शिक्षक की दबकर मौत

मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी । बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रसेरा में आज सुबह खदान से रेत भरने गए परिवार के चार सदस्यों में से एक सदस्य की रेत में दब जाने से मौत हो गर्ई जबकि तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रसेरा में रहने वाला दौलतराम धाकड़ अपने परिवार के नेपाल धाकड़, नंदकिशोर धाकड़ और मंगल धाकड़ रेत भरने के लिए सुबह आठ बजे रसेरा खदान पर पहुंचे जहां सभी लोग रेत भर रहे थे। उसी समय खदान का एक हिस्सा खोखला हो जाने से धसक गया और रेत में परिवार के चारों सदस्य दब गए।
जिनमें नंदकिशोर और मंगल धाकड़ वमुशिकल रेत से बाहर निकल आए जबकि नेपाल और दौलतराम रेत में ही दबे रहे। जिन्हें दोनों घायलों ने बाहर निकालने का प्रयास किया और दौलतराम को बाहर निकाल लिया, लेकिन नेपाल रेत में ही फंसा रहा और उसकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और नेपाल के शव को रेत से बाहर निकाला गया। मृतक नेपाल अतिथि शिक्षक था और वह परिवार का भरण पोषण करता था। नेपाल की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …