मुंबई: शिवसेना ने एक बार फिर से केद्र सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना ने इस बार केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर उत्सव मनाए जाने को लेकर पीएम मोदी बीजेपी पर निशाना साधा है.
दरअसल, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सामना के संपादकीय में तंज कसते हुए लिखा है कि हमारे देश मे उत्सव और त्यौहारों की कोई कमी नही है, सूखे और कर्ज की स्थिति में भी हम उत्सव मनाते रहते है. इसीलिए केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के उसके उपलक्ष्य में देश भर में मोदी फेस्ट यानि उत्सव मनाने का तय किया होगा तो उस पर आपत्ति करने की जरूरत नही है.
लेख में आगे लिखा है कि जनता तड़प रही है, किसान आत्महत्यां कर रहे है और सीमा पर जवानों का बलिदान चढ़ान है फिर भी उत्सव मनाए जाए. आगे लिखा है कि राजा भले ही उत्सव मनाए लेकिन उस उत्सव में जनता शामिल न हो उत्सव का रंग फीका पड़ जाएगा.
सामना में आगे यह भी लिखा है कि अब सरकार के 3 साल पूरे होने पर 26 मई से 21 दिनों तक उत्सव चलने वाला है. देश के कोने कोने में खुशियां का कार्यक्रम होने वाले है और सरकार की तिजोरी से कुछ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें आगे लिखा है कि सरकार का खर्च प्रत्यक्ष विकास कार्यो पर कितना और विज्ञापनबाजी पर कितना इसका विवरण जान लेना चाहिए. इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि स्वच्छ भारत अभियान जैसे उपक्रम पर कुछ हजार करोड़ रुपये खर्च हुए ,लेकिन देश सचमुच स्वच्छ हुआ क्या ?
इसमें यह भी लिखा है कि गंगा को साफ करने का खर्चीला अभियान जारी है और पानी साफ हो रहा है की तिजोरी साफ हो रहा है. यह सवाल लोगो के मन आज भी है. इसके अलावा शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए यह भी कहा कि सत्ता में आते ही पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे, यह पीएम मोदी के पार्टी का वचन था और सीमा पर शहीद हो रहे जवानों के लिए कांग्रेसी सत्ता को दोषी मान रहे थे, आज कश्मीर सीमा की तस्वीर ऐसी है हर दिन हमारे जवान शहीद हो रहे है. जवानो की गर्दन को काटकर पाकिस्तनी ले जा रहे है.
Manthan News Just another WordPress site