Breaking News

आर्दश ग्राम मे शासकीय जमीनो पर आतिक्रमण करने वालो पर गिर सकती है प्रशासन की गाज

मंथन न्यूज *सचिन झा सिरसौद* शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के आर्दश ग्राम सिरसौद मे सड़क के किनारे आतिक्रमण करके रखा हुआ है यह आतिक्रमण सिरसौद तिराहे से लेकर साजौर पुल तक किया गया है अभी कुछ दिन पहले सांसद मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर ने 31,22 किमी  सिरसौद से पिछोर मार्ग का निर्माण सड़क भूमिपूजन किया तो आतिक्रमण करने वालो के होश हवाश उड़ गये , और  यहा सांसद ने भूमिपूजन किया और दूसरे दिन आतिक्रमण करने वाले लोगो के चेहरे पर मायूसी छा गई  की कभी भी उनके आतिक्रमण को हटाया जा सकता है जल्द ही सकड़ का कार्य शुरू किया जाना  बताया जा रहा है प्रशान दृरा  सिरसौद तिराहे से पिछोर रोड को चौड़ा किया जाना है जिसमे कई दबंग आतिक्रमण  करने वाले लोगो के आशियाने मिट्टी मे मिलते नजर आएंगे अगर बात करे आतिक्रमण की तो सबसे
अत्यअधिक आतिक्रमण दंबगो दृरा सड़क के किनारे ही किए गये है जिससे वहानो व राहगीर लोगो को आने-जाने मे बड़ी परेशानी होती है आतिक्रमण करीयो के साथ-साथ आटो चालक भी दंबग बने हुये है जो सड़क  पर आटो को रखकर इधर-उधर  बैठे रहते जबकि सकड़ पर आटो खड़े रहने से कई बार यात्री गिरते उठते दिखाई दिये जा चुके अगर दोनो तरफ से वहांन आ जाए तो सड़क पर आटो खड़े रहने से दोनो वहान ठीक से साईड़ नही ले पाते सकड़ के किनारे आतिक्रमण व दबंग आटो चालक पर प्रशासन की जल्द ही गाज गिरने के आसार दिखे जा सकते  है

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …