Breaking News

छर्च पुलिस ने जुआ खेलते चार जुआरी दबोचे 15100 रु नगदी और की तास की गड्डी जप्त

मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी पोहरी तहसील के छर्च थाना में आज रात 12:30 बजे थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत को मुखबिर की सुचना मिलने पर सोसायटी कार्यालय छर्च पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है खबर मिलने के तत्काल थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मोके से आरोपी हेमजी राजपूत, सुखजीत सिंह, उदय सिंह वर्मा, सत्यवीर यादव, को जुआ खेलते पकड़ा व उनके साथ 15100 रु एवं 1 तास की गड्डी जप्त की। इस कार्यवाई में एसओ दिनेश सिंह राजपूत, जगदीश सिंह साहू, प्र आर अरविन्द अवस्थी, आर हरकिशोर जाटव, आर हरिओम जाटव, आर मनोज जाटव, आर राजकुमार गर्ग की महत्पूर्ण भूमिका रही।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …