मंथन न्यूज भारतीय सेना के आधुनिकिकरण की प्रक्रिया में एक और कड़ी जुड़ गई है, अब सीमा पर बोफोर्स तोपों के बाद अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपें गरजेंगी। इन तोपों से 40 किलोमीटर तक दुश्मन को तहस—नहस किया जा सकेगा।
अमेरिका से दो अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप बुधवार को अमेरिका से भारत लाई गईं। इन तोपों को परीक्षण के लिए जल्द ही राजस्थान के पोखरण भेजा जाएगा।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, इस साल सितंबर में तीन और अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपें भारत लाई जाएंगी। इसके बाद मार्च 2019 से लेकर जून 2021 तक हर महीने तीन—तीन तोप भारत लाने की योजना है।

गौरतलब है कि जून 2016 में सरकार ने बताया था कि 145 आधुनिक तोपों की खरीदारी करेगा। इसके बाद पिछले साल के अंत में ही अमेरिका से होवित्जर तोप की खरीदारी के लिए 4750 करोड़ रुपये के करार पर मुहर लग गई। अमेरिकी कंपनी बीएई सिस्टम्स इन तोपों का निर्माण कर रही है।
आपको बता दें कि 1986 में बोफोर्स तोप के सौदे में दलाली के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया था। उसके बाद नए तोपों की खरीदारी में 30 साल का समय लग गया।
Manthan News Just another WordPress site