मंथन न्यूज नई दिल्ली। मैदान के बाहर भी सदा सुर्खियों में रहने वाले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से क्रिकेटरों पर बन रही बायोपिक की कड़ी में युवी पर कोई फिल्म नहीं बनने जा रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की वजह से युवराज के फिल्म क्षेत्र से जुड़े कई लोगों से संबंध है। युवराज आईपीएल 10 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले काफी समय से युवी के बॉलीवुड में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही थी, यह खबर अब सच होने जा रही है। लेकिन युवराज बतौर कलाकार बॉलीवुड में एंट्री नहीं करेंगे। वे अपने भाई जोरावर सिंह को बतौर हीरो लॉन्च करने जा रहे हैं। युवराज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इसे लेकर युवराज और उनकी मां शबनम ने पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्देशकों और फायनेंसरों से मुलाकात की हैं।
युवराज के भाई जोरावर पिछले दिनों उस वक्त चर्चाओं में आए थे जब उनकी पत्नी रह चुकी आकांक्षा शर्मा ने जोरावर और युवी के परिवार पर बिग बॉस 10 में कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लिए जोरावर को वजन कम करने की सलाह दी गई है।
Manthan News Just another WordPress site