Breaking News

दिनदहाड़े किसान के साथ 49 हजार की लूट

मंथन न्यूज सचिन झा सिरसौद – आमोला थाना अंतर्गत ग्राम सलैया के रास्ते किसान के साथ 49 हजार की लूट
प्राप्त जानकारी के आनुशार वृदवान लोधी निवासी मछाउली ने बताया है की वह सोसाइटी के पैसे करैरा बैक से 49 हजार की रकम निकलकर आपने रिश्तेदार साढू हर्बल लोधी निवासी सलैया को 49 हजार मे से   10 हजार की रकम आपने रिश्तेदार साढू को   देने जा रहा था और वह बस से फोरलेन पर  उतरकर सलैया की तरफ पैदल जाने लगा  तभी करीब दिन के  2:30 पे  सलैया गांव की ओर से काले रंग की  पल्सर बाईक पर सवार दो युवक  मुंह पै लाल तौलिया बांधकर आये और  किसान वृदवान से 49 हजार से  भरा थैला को झपट कर फोरलेन की तरफ रफूचक्कर गये  फरियादी किसान आपने रिश्तेदार साढू के साथ  आमोला थाना पुहचा जहा  आमोला थाना प्रभारी परमानन्द शर्मा को घटनाक्रम बताया तो  घटनास्थल पर  पुहचे एसडीओपी सुजनिया व थाना प्रभारी ने  जांच पड़ताल कर चोरो को दबोच ने के लिए  सभी जगह नाकाबंदी शुरू कर दी और आज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 392,11,13 के तहत  मामला दर्ज किया
*

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …