Breaking News

पोहरीं में आमआदमी पार्टी की किसान बचाओ आम सभा

मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी – आमआदमी पार्टी द्वारा किसानों के हित में किसान बचाओ आंदोलन का आगाज कर दिया गया है, पोहरीं में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक एड. पियूष षर्मा एव पद अधिकारी व विधानसभा प्रभारी मनोहर शर्मा द्वारा 16 मई को पोहरी के मुख्य चैराहे पर किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें मप्र के किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही किसानों को स्वामीनाथन आयोग के आधार पर फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य उसकी लागत का ढेड गुना किया जाये, किसानों की फसल खराब होने पर दो हजार रूपये प्रति एकड के हिसाब से मुआबजा दिया जाये, जिन किसानों ने आत्महत्या की है उनके परिवारों को पाॅंचलाख रू भरणपोशण हेतु दिये जायें, किसानों को पर्याप्त सिचाई व्यवस्था की जाये और कम से कम 18 घण्टे बिजली सप्लाई दी जाये। इन सभी मांगों के साथ्ज्ञ एक सभ का आयोजन पोहरी चौराहा पर किया गया मध्य प्रदेश सरकार किसानो के साथ नही है जबकि मुख्यमंत्री अपनी सभो में खुद को किसान का बेटा बताते है जबकि सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में किसान परेशान है किसान लगातार आत्यहत्या कर रहे है 3 वर्षो से फसल आपदा के कारण खराब हो रही है किसानों पर कर्ज बढ़ा रहा है जबकि भाजपा सरकार सो रही है आमआदमी पार्टी किसानों के साथ है  जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
बॉक्स
मनोहर शर्मा बने विधानसभा प्रभारी- पोहरीं में किसानों के लिए आम आदमी पार्टी का किसानों बचाओ सभा का आयोजन किया गया था  मध्य प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव होना है पोहरीं की मनोहर शर्मा को आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा प्रभारी बनाया गया है विधानसभा प्रभारी बने पर बधाई देने बालो में संतोष शर्मा,योगेन्द्र जैन,रोहित शर्मा,अभिषेक शर्मा,हितेश जैन,देवीलाल जादोंन,आदि है

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …