दिनारा – दिनारा पुलिस ने हार जीत का दाव लगाते हुए छह जुआरी पकड़े एक तास की गड्डी और 21600 रुपये जप्त किये दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया कि मुखविर की सूचना पर दिनारा पुलिस ने मंगलवार की दोपहर साढे तीन बजे मरघट के पीछे ग्राम गोरा से राजेश विश्वकर्मा पुत्र तुलाराम उम्र 43 वर्ष,फूलसिंह यादव पूत्र पूरन उम्र 45 वर्ष,भूमान सिंह यादव पुत्र नाथूराम उम्र 37 वर्ष तीनो निवासी ग्राम गणेश खेरा,रामसहाय यादव पुत्र मन्नू लाल उम्र 55 वर्ष,प्रतिपाल यादव पुत्र किशनलाल उम्र 35 वर्ष,गजराज सिंह यादव पुत्र रामस्वरूप उम्र 32 वर्ष तीनो निवासी ग्राम गोरा को हार जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया जुआरियो से एक तास की गड्डी और 21600 रुपये जप्त किये सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कायमी की गई
Manthan News Just another WordPress site