मंथन न्यूज सिरसौद – सचिन झा : कृषि उपज मंडी बेरियल सिकंदरा पर अवैध लोगों द्वारा कब्जा जमाए हुए हैं एवं अवैध वसूली कर रहे हैं कल एक ट्रक वालों को कृषि उपज मंडी बेरियर के गुंडों ने जमकर मारपीट की ऐसी घटना हर दिन घटती रहती है जब से बेरियर पर नए प्रभारी आए हुए हैं लेकिन प्रशासन सब कूछ जानकर भी गुंडों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है कृषि उपज मंडी बेरियर से दिन रात मे कई गाड़ियों को नंबर दो मैं निकाली जाती है जिससे मंडी विभाग को हर महीने करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है आस-पास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि करैरा कृषि उपज मंडी बेरियर पर मारपीट तो आम बात हो चुकी है वैरियर के प्रभारी के गुंडों पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं मंडी बेरियर के उपनिरीक्षक पर लोकायुक्त विभाग कि पहले ही जांच चल रही है जो आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंडी के उपनिरीक्षक के पास अगर आज देखा जाए तो अरबो रूपयों की काली संपत्ति मौजूद है ग्वालियर में उपनिरीक्षक के पास चार अरबों रुपए के फ्लैट मौजूद हैं मंडी उपनिरीक्षक को महंगी लग्जरी गाड़ियों में घूमने का शौक है जो उसके पास चार से पांच लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं मध्यप्रदेश शासन को कृषि मंडी के उपनिरीक्षक के खिलाफ किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच करा कर उसकी काली संपत्ति के बारे में खुलासा करना चाहिए एवं मंडी उपनिरीक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
Manthan News Just another WordPress site