मंथन न्यूज सचिन झा सिरसौद-* शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के अंतर्गत आने वाला घसराई पंचयात मे सिरसौद तिराहे जो झांसी कोटा फोरलेन मार्ग के बीचोंबीच है और यहा यात्रीओ को सुलभ कांप्लेक्स ना होने से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है अगर कोई यात्री बस का इंतजार या बस मे बैठा है और उसे टायलेट जाना पड़े तो उसे आपनी जान जोखिम मे ड़ालकर फोरलेन पार व दूसरी तरफ 1 किलोमिटर दूर जाना पड़ता है और अगर वह किसी मकान की आड़ लेता है तो यात्री व घरमलिक के बीच आये दिन मुह बाद दिखाई देता! सिरसौद तिराहे पर यात्रीओ का 24 घंटे आना जाना लगा रहता है सिरसौद से जाने वाले मार्ग है पर्यटन स्थल शिवपुरी चंदेरी, माताटीला, पिछोर, खनियाधाना, भोपाल, इंदौर, आहमदाबाद, झांसी,करैरा व कई शहरो व महानगरो के लिए यात्री यहा से यात्रऐ करते है और यहा सुलभ कांप्लेक्स ना होने से यात्रीओ को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती , वही दूसरी ओर सिरसौद तिराहे के स्थानीय लोगो ने बताया है की यहा शुलभ कांप्लेक्स के साथ-साथ यहा पूरे चोरह पर एक हैंडपंप हैं जहा सुबह चार बजे से लोग पानी भरने के लिए कातारे लगने लगती हैं और भीषण गर्मी मे हैड़पंप चलते चलते पानी निकलना बंद कर देता है जिससे स्थानीय लोगो को बड़ी परेशानी होती जबकि सिरसौद तिराहे पर एक हैंडपंप ,व शुलभ कांप्लेक्स स्वीकृति होना चाहिए! जिससे यात्रीओ व स्थानीय लोगों को परेशानी ना झेलनी पड़े
*यात्री राजकुमार का कहना*
मुझे खनियाधाना जाना है, बड़ी देर से शौचालय जाने के लिए जगह देख रहा हू, फोरलेन से एक किलोमिटर दूर जाना पड़ा!
*ग्रामीण – गीता का कहना*
यहा पर अभी एक हैड़पंप है और वह ज्यादा चलने के बाद पानी निकालना बंद कर देता, इतने बड़े चोरह पर एक और हैड़पंप होना चाहिए, जिसका अवेदन हम सांसद मंत्री को दे चुके है ,
*ग्रामीण -महेन्द्र गुप्ता*
सिरसौद तिराहे पर शुलभ कांप्लेक्स ना होने से खासकर महिलाओ को बड़ी परेशानी होती , और जो यात्री दूर दराज से आते है वो अक्सर तिराहे आकर शुलभ कांप्लेक्स ढूंढते दिखाई देते है ,
Manthan News Just another WordPress site