मंथन न्यूज हितेश जैन पोहरी – शिवपुर जिले की पोहरी तहसील के ग्राम पंचायत पोहरीं में इन दिनों ग्राम पंचायत के वासियो को जल संकट से गुजरना पड़ रहा है गर्मी आने के बाद ग्राम पंचायत पोहरीं के किले अंदर के वासी अपनी इस जल समस्या से लगातार कई वर्षों से परेशान हो रहे है जबकि ग्राम पंचायत पोहरीं में पानी की कोई कमी नही है ग्राम पंचायत में जल संकट ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिब की बजह से इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है पोहरीं पंचायत में सरपंच द्वारा अपने निजी लोगो को फायदा देने के लिए कुछ कोलोनियो में जल संकट उत्पन कर दिया इस बारे में लोगो ने भी सरपंच से बात की पर लोगो की चिंता नही करते हुए बोले कि पानी कहा से दु । जबकि ग्राम पंचायत में जल संकट कर्मचारियो द्वारा किया जा रहा है
बॉक्स
गर्मियो के दिनों में भी नल कनेक्सन
ग्राम पंचायत पोहरी में मानो सरपंच व सचिब ने अपनी मनमानी से ग्राम पंचायत के वासियो को परेशान करने में लगे हुए है ग्राम पंचायत में किले अंदर पानी लोगो को नही मिल पा रहा है वही ग्राम पंचायत द्वारा अपने नजदीक लोगो को नल कनेक्सन दिए जा रहे है ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा अपने निजी लोगो को 2 से 3 नल कनेक्शन कर दिए गए है जबकि कई कालोनियो में जल संकट बढ़ता जा रहा है
वॉक्स
पोहरीं ग्राम पंचायत में गंदगी का अम्बार-
पोहरीं तहसील की ग्राम पंचायत पोहरी में चारो ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत में सफाई भी नही की जाती नालियो में गंदगी भारी हुई है जिससे आस पास में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा गया है लोगो को बीमारी भी होने लगी है पर ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ष साफ सफाई के नाम पर पैसे निकल लिए जाते है इस ओर मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी ध्यान नही गया जबकि ग्राम पंचायत में इन अधिकारियो के निरीक्षण होते रहते है
वॉक्स
माह में 5 दिन ही खुलती है ग्राम पंचायत पोहरी-
पोहरीं जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत के हाल तो लोगो में चार्च का विषय बन गयी है तहसील में स्थित इस पंचायत माह में 5 दिन ही बढ़ी मुश्किल से खुल पाती है इस पंचायत में सरपंच से लेकर कर्मचारियो की मनमानी चरम है तभी तो अधिकारी भी कुछ नही कर पाते
इनका कहना है –
पंचायत में जब से सरपंच बना है तब से अभी तक एक भी बार सफाई नही हुई है सभी जनता को अपने घरों के आगे खुद को ही नल्ली साफ़ करना पड़ता है।
नितिन निवासी पोहरी
हमारे बार्ड में करीब दो बर्ष से नल में पानी नहीआया हे सरपँच सुनते नही हे और नही नली साफ होती हे
घनस्याम बाथम निवासी पोहरी
Manthan News Just another WordPress site