हितेश जैन पोहरी। पोहरी दौरे पर पहुंचे मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेसीयों ने मुलाकात की,
युवा कांग्रेसी नेता अमन सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया की पोहरी क्षेत्र इन दिनों एक नई समस्या से जूझ रहा है, पोहरी में नवीन अस्पताल बनने के बाद से ही पोहरी नगरवासियों को मामुली सी बीमारी का इलाज करवाने के लिए भी पांच किमी दूर तक जाना पड़ता है, आकस्मिक चिकित्सा हेतु भी रात में इतनी दूर जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा पोहरी नगर के बीचों बीच स्थित पुराना अस्पताल भवन भी अच्छी हालत में है यहाँ भी कुछ समय पूर्व ही पुनर्निर्माण कराया गया था जिसके बाद नवीन भवन बनने से यहाँ से सारी सुविधाओं को बंद कर दिया गया, जिससे पोहरी नगरवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसी समस्या को लेकर युवा कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय सांसद एवं मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता आफाक अंसारी, शोएब क़ाज़ी, जीतू शर्मा, राहुल यादव, सोनू खान भटनावर, हेमंत शर्मा, जुनेद काजी, जुगल बाथम अमन सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site