मंथन न्यूज दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के चेन्नइ स्थित आवास पर सीबीआई ने आज सुबह छापेमारी की। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर भी जांच एजेंसी की तरफ से छापेमारी की गई।
सीबीआई ने कल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पूर्व वित्त मंत्री के करायी कुड़ी आवास के अलावा अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गये। सीबीआई ने उनके देशभर में 14 स्थानों पर छापे मारी की है। इसमें दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और चेन्नई शामिल हैं। इस छापेमारी में चिदंबरम और कार्ति का घर भी शामिल है।
एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित आपराधिक कदाचार के संबंध में छापे मारे गए। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता के संदर्भ में की गयी है।
केंद्र पर चिदंबरम का हमला
अपने और अपने बेटे के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर पी चितंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मुझे क्या मुझे सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल मेरे बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ कर रही है। चिदंबरम ने कहा कि सरकार मेरी आवाज को दबाना चाहती है।
बचाव में आई कांग्रेस
उधर अपने नेता पर इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस भी बचाव में उतर आई है। कांग्रेस नेता के.आर. रामासामी ने कहा कि चिदंबरम ने कुछ भी नहीं किया है। यह सब राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है।
बता दें कि गत 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 40 करोड़ रुपये से अधिक जुड़े विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
Manthan News Just another WordPress site