मंथन न्यूज अगर आपसे पूछा जाए कि देश में सबसे लंबा पुल कौन सा है? तो आप बांद्रा-वर्ली सी लिंक का नाम लेंगे। पर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिए। भारत ने अपना सबसे लंबा पुल असम में बना लिया है, जो चीनी सीमा को कवर कर सकेगा। खास बात ये है कि भारतीय सेना को अबतक पूर्वोत्तर में सैन्य समान पहुंचाने में जो दिक्कतें होती थी, वो भी अब खत्म हो चली है। इस पुल से भारतीय सेना के टैंक भी गुजरेंगे, जो जरूरत पड़ने पर किसी भी विदेशी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस पुल का उद्घाटन 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
भारत का ये सबसे लंबा पुल असम में बन चुका है। ये लोहित नदी पर बना है, जो ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है। इस पुल की लंबाई 9.15 किमी है, जो बांद्रा-कुर्ली सी लिंक से भी 3.55 किमी ज्यादा है।
Manthan News Just another WordPress site