Breaking News

उत्तर कोरिया ने फिर छोड़ी मिसाइल, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने बताया भड़काऊ कदम

मंथन न्यूज उत्तर कोरिया ने रविवार तड़के अपने पश्चिमी तट से एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर शहर कुसोंग के नजदीक स्थानीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे छोड़ी गई और समुद्र में करीब 700 किलोमीटर दूर जाकर गिरी.
उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह ताजा मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए मून जे-इन के लिए चिंता का सबब जरूर बन सकते हैं, जिन्होंने अपने पड़ोसी मुल्क से बातचीत के जरिये मसले सुलझाने की बात कही थी.
दक्षिण कोरियाई सरकारी समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, राष्ट्रपति मून जे-इन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है. वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जे-इन ने इस मिसाइल टेस्ट को ‘लापरवाह और भड़काने वाला कदम’ करार दिया है.
बता दें कि उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल टेस्ट किए हैं. हालांकि पिछले महीने किए गए दो मिसाइल टेस्ट नाकाम रहे थे और लॉन्च के कुछ ही देर बाद इनमें विस्फोट हो गया था.
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के रवैये को देखते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कोरियाई देश के साथ किसी बड़े जंग की चेतावनी भी दी थी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह इसे कूटनीतिक तरीकों से हल करने को प्राथमिकता देंगे.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …