मंथन न्यूज छतरपुर। मध्य प्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाला कोई भी परिवार बिना मकान के नहीं रहेगा। यह संकल्प हमारी भाजपा सरकार ने लिया है और इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मकान के लिये जमीन का पट्टा ही नहीं उसके निर्माण के लिये पैसे भी देंगे। यह बात आज छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सौंरा, हमा, मोरवा, चौकी पुरवा, रिक्शा पुरवा, मारगुवां में जनसंपर्क व चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान छतरपुर विधायक एवं राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणजनों को बताई।
पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण, घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) एवं महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने अपने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनीं और ग्रामीणों को प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अब विधवा पेंशन से गरीबी रेखा की पात्रता समाप्त हो गई है। सभी को पेंशन मिलेगी। अगर किसी को भी परेशानी आए तो बताएं। राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सौंरा मेंं मुख्यमंत्री आवास के फार्म भरवाये वहीं नाली व पानी की समस्याओं को निपटाने के लिये मौके पर ही मौजूद अमले को निर्देश दिये। हमा में ग्रामीणों की मांग पर 3 लाख विधायक निधि से व 3 लाख जनपद निधि से सीमेन्ट रोड बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन एवं स्कूल की बााउण्ड्रीवाल बनवाने के लिये आश्वस्त करने के साथ ही हरिजन बस्ती में आंगनबाड़ी भवन बनवाने की घोषणा की। ग्राम मोरवा में हरिजन बस्ती में हैण्डपंप, बिजली की उचित व्यवस्था के लिये ट्रांसफार्मर लगवाने, विधायक निधि से पानी की टंकी लगवाने, हरिजन बस्ती में आंगनबाड़ी भवन बनवाने एवं खेल मैदान बनवाने की घोषणा की।
राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने चौकी पुरवा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निदान कराने के साथ ही ग्रामीणों की मांग पर शंकरजी के मंदिर के लिये 50 हजार देने, समाजभवन बनवाने, हैण्डपंप लगवाने व मोरवा से चौकी पुरवा तक रोड बनवाने की मांग को पूरा करने के लिये आश्वासन दिया। वहीं रिक्शापुरवा में 3 हैण्डपंप लगवाने व आंगनबाड़ी भवन बनवाने के लिये राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। मारगुवां में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनपद पंचायत, राजस्व व विद्युत विभाग के अमले को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने जनसंपर्क के दौरान सभी को आश्वस्त किया कि वह आपकी सेवा के लिये हमेशा तत्पर हैं, आपकी समस्याओं के निदान के साथ ही विकासकार्यों में कोई कमी छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी से बच्चों को बेहतर पढ़ाई कराने का अनुरोध के साथ ही लडक़ा-लडक़ी में फर्क न समझने की बात कही। जनसंपर्क के दौरान जनपद छतरपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव, जीतेन्द्र सिंह जित्तू, पंकज रावत, रघुनाथ शर्मा, सुन्दर रैकवार, बब्बू यादव, राजू यादव, नीलू गुप्ता, इकबाल खान, मोहन यादव, रवि तिवारी बंधी, संतोष तिवारी, सुदर्शन यादव, सौंरा ग्राम पंचायत से सरपंच जसुदिया बाई अहिरवार, ग्यादीन अहिरवार, उपसरपंच छन्नूलाल पटेल, अवध किशोर पटेल, विपिन पटेल, अरुण द्विवेदी, जगप्रसाद नायक, दीना यादव, मोरवा से सरपंच चतुर्भुज यादव, बहादुर सिंह बुन्देला, रावराजा बुन्देला, गोविंद सिंह, चौकी पुरवा से निसार खान, अनवर खान, मुन्ना खान, रिक्शा पुरवा से रामकिशोर यादव, प्यारेलाल यादव, हरलाल पटेल, मारगुवां से बैजनाथ यादव, बन्दूलाल यादव, सुरेश नामदेव भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site