मंथन न्यूज शिवपुरी : शहर की 5 अंग्रेजी शराब की दुकानें इस साल एक ही ठेकेदार को मिल गयी है। इस वर्ष शराब के दामों में10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। सुराप्रेमी दुकानों पर एमआरपी से अधिक दामो पर शराब बिक्री को लेकर खासे परेशान नजर आ रहे है। नियमानुसार शराब एमआरपी से अधिक में नही बेचीं जा सकती। आबकारी विभाग को इसकी जानकारी भी कई बार दी गयी लेकिन ठेकेदार के रसूख के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जब हमने आबकारी अधिकारी को सूचना दी तो उन्होंने दुकान चेक कराने की बात कही है।
Manthan News Just another WordPress site