मंथन न्यूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों को दक्षिण-पूर्व एशिया को प्रवेशद्वार बनाना चाहती है. मोदी के मुताबिक इस काम के लिए सड़कों और राजमार्गों को सुधारने पर काम चल रहा है. इसके लिए सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है.मोदी ने कहा, ‘हमें पूर्वोत्तर को दक्षिणपूर्व एशिया का प्रवेशद्वार बनाना होगा और यह प्रवेश द्वार अगर गंदा होगा तो यह सपना पूरा नहीं होगा.’
‘स्वच्छता में आगे बढ़ें पूर्वोत्तर राज्य’
पीएम मोदी ने रविवार को शिलॉन्ग में स्वयंसेवी संगठन भारत सेवाश्रम संघ के शताब्दी समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने अफसोस जताया कि देशभर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 50 शहरों में पूर्वोत्तर राज्यों से सिर्फ गंगटोक ही जगह बना पाया.
‘स्वच्छता है चुनौती’
मोदी ने स्वच्छता को पूर्वोत्तर इलाके में हर किसी के लिए बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने बताया कि स्वच्छता पैमाने पर 100 से 200 स्वच्छ शहरों के बीच पूर्वोत्तर के चार शहर है, जबकि 200 से 300 स्वच्छ शहरों में पूर्वोत्तर के सात शहर आते है जिनमें शिलांग 276वें स्थान पर है. स्वतंत्रता के कई सालों बाद भी समूचे पूर्वोत्तर का संतुलित विकास नहीं होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने सभी संसाधनों के साथ नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के संपूर्ण और संतुलित विकास की योजना बनाई है.
Manthan News Just another WordPress site