मौत को आमंत्रण देता पोहरी शिवपुरी हाईवे
जरा संभलकर चलिए ,हादसों को आमंत्रण देते गहरे गड्ढे
हर वर्ष मैटिनेश के नाम पर लाखों खर्च,शासन को लगते चुना
मन्थन न्यूज़ हितेश जैन पोहरी शिवपुरी जिले की पोहरी से शिवपुरी हाईवे के हालात दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है न प्रशासन का इस और ध्यान गया न ही रोड बनाने वाली कंपनी का, इस रोड पर जरा सी लापरवाही किसी के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है। रोड डालने के बाद निर्माण एजेंसी, राहगीर अथवा अन्य किसी को भी यह गहरे गड्ढे दिखाई नहीं देते। जबकि इस रोड पर अनेक भारी वाहन, यात्री बसें, किसानों के माल भरे हुए ट्रेक्टर, मेटाडोर एवं मोटरसाइकिल जैसे अनेक वाहन दिनभर दौड़ते हैं। हां, उस दिन अवश्य यह गहरे गड्ढे दिखाई देंगे, जब कोई बहुत बड़ा हादसा घटित होगा। तब प्रशासन इस ओर ध्यान देगा
क्र-1 पर जो छायाचित्र आपको दिखाई दे रहा है यह ग्राम देवरी रोड पर बने मैत्री धर्मकाटा वेयरहाउस के समीपस्थ मोड का है। जहां पर मुख्य रोड के दाईं ओर एक इंच भी अतिरिक्त मिट्टी नहीं है, अपितु रोड भी वरसात के पानी से बने गढ्ढे के साथ-साथ कट चुका है। जिसके नीचे गहरी खंदक बन चुकी है। यहां पर वाहन का पहिया आने पर तुरंत चटका हुआ रोड टूटकर हादसे में तब्दील हो सकता है। जबकि यहां तक वेयरहाउस से माल भरने के लिए पचासों ट्रक आकर खड़े होते हैं।
चित्र क्र.-२ इससे भी खतरनाक स्थिति को स्पष्ट करता है। सिरसौद के समीप ग्राम आंकुर्सी रोड पर बनी पुलिया को जब आप देखेंगे तो सामान्यतः रोड के समीप कटी हुई मिट्टी एक नजर में दिखाई नहीं देगी, क्योंकि इन गड्ढों में सूखे झाडीनुमा भिडलोंचा एवं पंवार आदि के झाड़ दिखाई देते हैं। जो हादसे के लिए सहयोगी प्रतीत होते हैं। गढ्ढों से लगा हुआ गहरा नाला है, जिसमें वाहन उलटने के बाद क्या हश्र होगा, इसका मात्र अंदाज लगाकर ही रूह कांप जाती है।
चित्र क्र.-३ के हालात और भी बदतर हैं। मारौरा अहीर की पुलिया पर लाल घेरे में जो गड्ढा दिखाई दे रहा है, यह करीव ८-१० फीट गहरा प्रतीत होता है, जो सीधा पुलिया में उतरता है। जबकि वरसात को बीते हुए करीव चार माह व्यतीत हो चुके हैं। इन हालातों को देखते हुए लगता है कि वरसात के बाद आज तक रोड पर कोई मेंटीनेंस कार्य नहीं हुआ है। कहीं-कहीं रोड के मध्य भी अनेक स्थानों पर गहरे गड्ढे देखने को मिल सकते हैं। पाटई होटल के समीप ठर्रा के मोड़ पर भी रोड के हालात ऊवड़खावड़ दिखाई देते हैं। राह से अपरिचित वाहन चालक के साथ निश्चित रूप से इस स्थान पर आकर गिरने की हानिकारक संभावनाएं निर्मित हो सकती हैं।
कई स्थानों पर रोड के दोनों ओर की मिट्टी बहुत ही कम बची है। मुख्य रोड के दाएं-बाएं नियमानुसार निर्धारित वर्गफुट पर मिट्टी का भराव कराया जाकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। अथवा संबंधित स्थान पर क्षतिग्रस्त स्थल वोर्ड लगाकर सचेत किया जा सकता है।
हर साल होता है मैटिनेश ,लाख खर्च -पोहरी श्योपुर हाइवे की हालत पर न प्रशासन का ध्यान है न ही जनप्रतिनिधि का ध्यान हर वर्ष मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम के अधिकारी ऑफिस में बैठ कर इस हाइवे का मैटिनेश करके लाखों रुपए का चूना शासन को लगा देते है जबकि हाइवे के हालात अधिकारियो की मिलीभगत का प्रमाण देती है जहाँ शासन इन रोड को सही करवाने के लिया शासन के खजाने को खाली करके जनता को अच्छी यात्रा मिल सके पर अधिकारियो ने अपने फायदा के लिया मैटिनेश का काम भी कागजो में देखकर कर रहे है
इनका क्या कहना है
शिवपुरी रोड पर देबरी मोड़ पर रोड काट गयी है एक बार बाल बाल बच गया,कोई सुने वाला भी नही है
गिर्राज बालोटिया निवासी पोहरी
गड्ढे तो जगह जगह हो गए है पोहरी में पुल के किनारे रोड नीचे धसक गयी है।शिकायत भी की गयी पर कुछ नही हुआ
राहुल शर्मा निवासी सोनिपुरा
अपने बताया है दिखवाते है हर साल मेटीनेश होता है मोड पर यदि मिट्टी धसक गयी है तो सही करवाते है
बी.सी टेंडबाल एमपीआरडीसी इंजीनियर
Manthan News Just another WordPress site