Breaking News

लोकसभा में टिकट कटने के डर से भाजपा सांसदों ने लगाई राजधानी की दौड़

   

प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के सामने की दावेदारी, टिकट कटने की चर्चा से भाजपा सांसदों ने लगाई भोपाल की दौड़

भोपाल. लोकसभा चुनाव का टिकट कटने और दोबारा मिलने की सुगबुगाहट के बीच पार्टी सांसदों की प्रदेश भाजपा कार्यालय में आमद शुरू हो गई है। भाजपा इस बार 40 फीसदी सांसदों के टिकट काट सकती है। पार्टी के सर्वे में 10 से ज्यादा सांसदों की परफॉर्मेंस कमजोर आकी गई है। इसके आधार पर इन सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, कुछ को अपनी बढिय़ा परफॉर्मेंस के कारण दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में पार्टी कार्यालय में रोजाना सांसदो की आवाजाही हो रही है।

भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद और सीधी सांसद रीति पाठक ने गुरुवार को यहां प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के सामने अपनी दोबारा दावेदारी पेश की। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के पहले सांसद वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोबारा मौका देेने की बात कह रहे हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने सुहास भगत से मिलकर सागर से दावेदारी की है।
मेरा काम मुझे दोबारा सांसद बनाएगा : रीति
सीधी रीति पाठक ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सीधी संसदीय क्षेत्र में कई काम करवाए हैं। इसमें ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन अहम है। रीति ने कहा उन्हें विश्वास है कि अब तक जो काम किए हैं, उनके आधार पर संगठन उन्हें दोबारा चुनाव लडऩे का मौका देगा। रीति ने दावा किया कि कांग्रेस के अजय ङ्क्षसह उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे।
पढ़ा-लिखा उम्मीदवार होना चाहिए : भागीरथ
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद से मजबूत दावेदारी पूर्व सांसद अशोक अर्गल, संध्या राय और लालसिंह आर्य की मानी जा रही है। कांग्रेस से भाजपा में आए भागीरथ ने कहा, मुझे विश्वास है पार्टी पढ़े-लिखे और जिम्मेदार व्यक्ति को टिकट देगी। वहीं, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल ग्वालियर और पूर्व विधायक आरडी प्रजापति टीकमगढ़ से टिकट की मांग लेकर सुहास भगत से मिले।
धार सांसद सावित्री मिलेंगी कमलनाथ से
धार भाजपा सांसद सावित्री ठाकुर शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगी। सावित्री ठाकुर का गुरुवार को मुख्यमंत्री से भेंट करना तय था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण सावित्री को शुक्रवार का समय दिया गया है। सावित्री ने बताया कि यह मुख्यमंत्री से उनकी सौजन्य मुलाकात है। कांग्रेस में जाने की किसी भी संभावना से उन्होंने इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार भाजपा के सर्वे में सावित्री की स्थिति कमजोर आई है। भाजपा में उनके टिकट पर भी संकट है।
हर सीट के लिए अलग-अलग मंत्रणा आज
भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग बैठक करके मंत्रणा की जाएगी। इसके लिए सभी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया है। सबसे पहले चुनाव प्रबंध समिति की बैठक होगी। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, संगठन महामंत्री सुहास भगत और समिति के सदस्य शामिल होंगे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …