भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जा रही है बैठक
सब ठोक रहें है दावेदारी…
बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी फग्गन सिंह कुलस्ते टिकट को लेकर फिर दावेदारी ठोकी है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि हम अपनी बात तो रख सकते हैं। बाकी फैसला हाईकमान करेगा। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी बालाघाट से बेटी मौसम बिसेन के लिए टिकट मांगा। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मौसम बिसेन 2014 में भी उम्मीदवार थी। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने टिकट के लिए बेटा अभिषेक भार्गव का नाम आगे बढ़ाया। गोपाल भार्गव ने कहा कि मेरा बेटा 14 साल से मेरे साथ लगा हुआ है। बैठक में अन्य नेताओं ने भी दावेदारी की। टिकट मंथन को लेकर बैठक अभी भी चल रहीं है।
इमरान खान और कांग्रेस एक जैसी…
राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा कि मप्र की अपंग सरकार ने दो महीने में कुछ नहीं किया। कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि इमरान खान और कांग्रेस एक जैसी। कांग्रेस को सेना पर भरोसा नहीं लेकिन इमरान खान पर है। कांग्रेस अब इमरान खान की भाषा बोल रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बयान देते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र प्रमुख पदाधिकारीयो को बैठक में बुलाया गया हैं। लोकसभा सीट जीतने के लिए बैठक आयोजित की जा रही हैं। कोई रायशुमारी नहीं होगी। पहली सूची पर बोलते हुए राकेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व पहली सूची तय करेगा। चुनाव समिति बैठक के बाद दिल्ली से अंतिम निर्णय होगा। कांग्रेस क्या कह रही नतीजे तय नहीं हो सकते हैं। 26 से ज्यादा सीट हम मप्र में जीतेगें। कांग्रेस का कोई न कोई उम्मीदवार आएगा ही। हम किस आधार पर सीट जीते ये हमारी तैयारी हैं।