Breaking News

तीन चरणों में संचालित होगा स्कूल चलें हम अभियान

मंथन न्यूज भोपाल इस वर्ष स्कूल चलें हम अभियान तीन चरणो में संचालित किया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में अकादमिक सत्र 2016-17 के वार्षिक मूल्यांकन परिणाम घोषित कर, कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत् बच्चां का आगामी कक्षा में प्रवेश एंव कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चो एंव शाला से बाहर बच्चो का घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा। दूसरे चरण में कक्षा पहली एंव 10 वीं से 11 वीं तथा 11 वीं सें 12 वीं में प्रवेश होने वाले बच्चो हेंतु एवं शाला से बाहर तथा विशेष आवश्कता वाले बच्चो के लिए संचालित किया जाएगा एंव तृतीय चरण शाला में ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर केन्द्रित रहेगा।
स्कूल चले हम अभियान 2017-18 प्रथम चरण के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 में अध्यनरत बच्चों को कक्षा 2 से 9 में नांमाकन एवं कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तथा शाला से बाहर के बच्चो का सर्वे किया जायेगा। कक्षा-1 से 8 तक अध्ययनरत् बच्चों को अगामी शैक्षाणिक सत्र 2017-18 में कक्षा 2 से 9 में नामांकन कराया जाएगा। कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत बच्चों को परीक्षा परिणाम वितरण के साथ ही 26 से 28 अप्रैल, 2017 की अवधि में आगामी कक्षा में नांमाकन भी कर लिया जाए। कक्षा 5 वीं से 6 वीं में एवं कक्षा 8 वीं से 9 वीं मे ट्रांजिशन लॉस को रोकने के लिए कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ के स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि अभिलेख निकटतम माध्यमिक व हाईस्कूल के प्रद्यानाध्यापक/प्राचार्य को हस्तांतरित किया जाएगा एंव उसकी जानकारी संबन्धित छात्र एंव उसके पालक को दी जाएगी ताकि उक्त छात्र उन शालाओ में नामांकन दर्ज करा सकें। कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चो एवं शाला से बाहर बच्चां के चिन्हाकन हेंतु घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा । इस सर्वे में झुग्गी बस्ती, मलिन एंव पिछड़ी बस्ती एंव अनाथ व बेघर बच्चे, रेल्वे स्टेण्ड पर रहने वाले बच्चो का सर्वे भी किया जायेगा ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …