मंथन न्यूज राज्य शासन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये समिति बनायी है। समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी होंगे। समिति के सदस्यों में स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और महिला-बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के प्रतिनिधि, एनआईसी के राज्य विज्ञान सूचना अधिकारी तथा सीएससी-एसपीव्ही के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति के सदस्य सचिव होंगे। यह समिति राज्य में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं संचालन का नियमित परिवीक्षण करेगी तथा राज्य में योजना के कार्यान्वयन में संलग्न प्रशिक्षण केन्द्रों व भागीदारों के समक्ष उपस्थित होने वाले मुद्दों व समस्याओं के संबंध में अनुशंसा करेगी ।
Manthan News Just another WordPress site