Breaking News

'दंगल' के लिए आमिर खान को संघ प्रमुख भागवत ने दिया सम्मान

मंथन न्यूज मुंबईसुपरस्टार आमिर खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ के लिए 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 52 वर्षीय अभिनेता को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को दिया जाता है, आमिर को यह सम्मान उनकी वर्ष 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘दंगल’ के लिए दिया गया है.
पुरस्कार मिलने के बाद आमिर ने कहा, ‘‘मैं आज जहां भी हूं इसका श्रेय मेरी सभी फिल्मों के लेखकों को जाता है. मैं यहां निर्देशकों और लेखकों के बेहतरीन काम की वजह से हूं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.’’ समारोह में मौजूद निर्देशक नीतेश तिवारी ने भी दर्शकों से फिल्म को एक बड़ी हिट बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
समारोह में कपील देव को भी भारतीय क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
वैजयंतीमाला बाली को भारतीय सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार’ से नवाजा गया.
मास्टर दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर ने भी शिरकत की थी.
पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म दंगल का निर्माण अभिनेता आमिर खान ने किया है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नितीश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर 2016 को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी.
फिल्म में आमिर खान के अलावा साक्षी तंवर और राजकुमार राव मे मुख्य किरदार अदा किया है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …