Breaking News

Jio के ग्राहक करते हैं अमेरिका के बराबर डेटा का इस्तेमाल, जल्द शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सेवा

 मंथन न्यूज़ -नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क के साइज को डबल करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी का इरादा आने वाले महीनों में एक लाख अतिरिक्त मोबाइल साइट लगाने का है. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत कर सकती है.
कंपनी ने बयान में कहा कि डेटा के इस्तेमाल के मामले में वह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी नेटवर्क हो गई है. आने वाले महीनों में एक लाख मोबाइल साइट और स्थापित कर नेटवर्क के आकार को दोगुना किया जाएगा.
बयान में कहा गया है, जियो के ग्राहक आज अमेरिका में सभी मोबाइल नेटवर्क के बराबर डेटा की खपत कर रहे हैं. वे चीन के मोबाइल नेटवर्क की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह इस बात से ये पता चलता है कि भारत डिजिटलीकरण और डिजिटल जीवन को दुनिया में बाकी देश की तुलना में अधिक तेजी से अपना रहा है.
जियो ने बताया कि 31 मार्च, 2017 तक उसके नेटवर्क पर ग्राहकों की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई. बयान में कहा गया है, प्रति माह 110 करोड़ गीगाबाइट के डेटा ट्रैफिक और 220 करोड़ वॉयस और वीडियो मिनट्स प्रतिदिन के साथ जियो डेटा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गई है.Jio
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि उसने भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क बनाया है, जिसमें आसानी से 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि ट्राई माईस्पीड पोर्टल के अनुसार जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड मार्च, 2017 में 15MBPS रही, जो किसी अन्य ऑपरेटर से दोगुनी है.
जियो के पास दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफिल्ड 4G LTE वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क है और उसके मोबाइल टावरों की संख्या एक लाख है. आने वाले महीनों में एक लाख टावर और जोड़े जाएंगे.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …