मंथन न्यूज़ न्यू दिल्ली| दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) 2017 के लिए रविवार को वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 5 बजे वोटिंग के बाद विभिन्न चैनलों द्वारा इसके एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरु हो गए हैं. इनमें ज्यादातर का कहना है कि इस बार भी एमसीडी चुनाव की जीत का सेहरा बीजेपी के सर ही बंधेगा. पहली बार एमसीडी का चुनाव लड़ रही आप यहां बेहद कमजोर स्थित में दिख रही है. कांग्रेस भी मजबूत स्थिति में नहीं है.
इंडिया टुडे के एक्सिस द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इन चुनावों में बीजेपी के खाते में 202 से 220 सीटें आने की उम्मीद है. वहीं आप की झोली में 23 से 35 और कांग्रेस के पास 19 से 31 सीटें आ सकती हैं.
एक्सिस के अनुसार उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 78 से 74, आप को 8 से 11 और कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं. साउथ दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 79 से 85, आप को 9 से 13 और कांग्रेस को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 45 से 51, आप को 6 से 10 और कांग्रेस को 8 से 11 सीटें मिल सकती हैं.
Manthan News Just another WordPress site