मंथन न्यूज बडौनी – जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के कस्बा बड़ौनी में 54 लाख की लागत से बनने वाली सब्जी मण्डी का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि बड़ौनी के विकास में कोर कसर नहीं रहने दी जाएगी। नागरिकों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि शिलान्यास के साथ ही लोकार्पण की तारीख निश्चित होना चाहिए। उन्होंने 23 अगस्त तक मण्डी के उद्घाटन के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. मिश्र ने स्थानीय नागरिकों की माँग पर 15 लाख की लागत से मण्डी के पास ही सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि नए बस स्टेण्ड के लिए जगह चिन्हित करें तथा पुराने बस स्टेण्ड पर सड़क चौड़ी करने की कार्यवाही भी की जाये। श्री विपिन गोस्वामी ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख किया।
Manthan News Just another WordPress site