Breaking News

मिलकर ही साकार हो सकता है न्यू इंडिया का सपना, नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

 मंथन न्यूज़ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक जारी है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘न्यू इंडिया’ के विजन को सभी राज्यों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त प्रयास और सहयोग के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।
niti ayoga 2017423 122948 23 04 2017देश के आर्थिक विकास के लिए तैयार किए गए 15 वर्षीय विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढि़या बदलते भारत की तस्वीर का एक प्रजेंटेशन पेश किया। इसमें सात साल के लिए सरकार की रणनीति का उल्लेख किया।
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री अधिकारी, नीति आयोग के सदस्य और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में भाग नहीं लिया। केजरीवाल की जगह उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा था कि नीति आयोग के संचालन परिषद की बैठक अलग-अलग राज्यों की बेहतरीन नीतियों से सीखने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘नीति आयोग के संचालन परिषद् की तीसरी बैठक की कल अध्यक्षता करूंगा। महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद करता हूं।’
कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आमदनी को दोगुना करने का नुस्खा बताएंगे। इस बार यह बैठक नीति आयोग में न होकर राष्ट्रपति भवन में हो रही है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …