मंथन न्यूज छतरपुर बकस्वाहा- स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभार्थ ब्लॉक के सबसे बड़े केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों का भगवान ही मालिक है प्रथम द्रष्टया तो अस्पताल ही बीमार प्रतीत होता है। अस्पताल मे मरीज की सुविधा सामग्री का सरकारी अमले को ही पूरी नहीं होती और मरीज को बातों मे टालमटोल कर घर भेज दिया जाता या फिर बाहर रिफर कर दिया जाता झुलसती गर्मी से तपते वार्डो में मरीजों के लिये उपलब्ध कूलर पंखा खुद ही खराब पढे हैं स्टाफ के अधिकांश कर्मचारी बी एम ओ की मेहरबानी से अधिकतर छुट्टियां ही मनाते है कभी काम के नाम पर तो कभी सेहत के नाम पर।खुद बी एम ओ साहब अधिकांशत: बाहर ही रहते कभी मींटिग के नाम पर तो कभी सरकारी टूर के नाम पर ऐसे मे मरींजो की सेहत और इलाज का बीमार अस्पताल भला क्या करेगा ।
कैसे सुधरेगी स्थिति
यह बड़ा सवाल है यहां वार्डो में लगे कूलर या तो बंद पड़े या अस्पताल से गायब है एवम जो पंखे है वो भी बीमार है उनको भी इलाज की दरकार है इस समय तापमान 40 से 42 डिग्री के करीब झूल रहा है लू के थपेड़े लोगो को बेहाल कर रहे है ऐसे में प्रसव करवाने आने वाली महिलाओं को गर्मी के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बावजूद इसके स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है प्रसव केंद्र में सिर्फ 1 कूलर है वो भी खराब पढ़ा है।
एल एल अहिरवार
बी एम ओ बकस्वाहा
कुछ स्टाप की कमी है स्टाप नर्स जैसे सफाई कर्मचारी कूलर खराब है तो सुधरवा के लगवा देगे कुछ पंखे सुधरने गए है।
Manthan News Just another WordPress site