मंथन -गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना की फैंस फॉलोविंग में दिग्गज भी शामिल हो गए हैं. दबंग फेम सलमान खान के पिता सलीम ने ट्वीट कर रैना की तारीफ की है. ये ट्वीट तब आया, जब रैना ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 84 रन की विनिंग इनिंग खेली. रैना ने 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के सहारे 84 रन (69 मिनट, 182.60 स्ट्राइक रेट) की पारी खेलकर गुजरात को इस बार आईपीएल में दूसरी जीत दिलवाई.
रैना को हर फॉर्मेट में खिलाओ
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के पिता व लेखक सलीम खान ने ट्वीट किया- मैंने बार-बार सुरेश रैना को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खिलाने की बात कही है. कल सुरेश रैना ने इसे सही साबित कर दिया. बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने 153 मैचों में 34.45 की औसत से 4341 रन बनाए है, जिसमें एक सेंचुरी, 30 हाफ सेंचुरी शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.04 का रहा है.
14वीं बार जीता मैन ऑफ द मैच इसके अलावा रैना को 14वीं बार आईपीएल में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस लिस्ट में रैना से आगे क्रिस गेल (18 बार), यूसुफ पठान (16 बार) और एबी डिविलियर्स (15 बार) ही हैं.
Manthan News Just another WordPress site
