Breaking News

सुशील मोदी का नया आरोप-मिट्टी, जमीन के बाद अब हीरे पर घिरे लालू

सुशील मोदी का नया आरोप-मिट्टी, जमीन के बाद अब हीरे पर घिरे लालू
 मंथन न्यूज़ पटना [जेएनएन]। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नया खुलासा करते हुए कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार ने मॉल और मिट्टी घोटाले से ही संपत्ति नहीं बनायी है, बल्कि उन्होंने हीरे की कंपनी का शेयर भी अपने नाम कर रखा है।
सुशील मोदी ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए खुलासा किया है कि लालू के बेेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव हीरे की कंपनी के भी मालिक हैं। डिलाइट मार्केटिंग, एके इंफोसिस्टम की तर्ज पर ही एक और कंपनी की जानकारी मिली है जिसकी करोड़ों की संपत्ति पर लालू परिवार ने कब्जा कर लिया है।
सुशील मोदी ने कहा है कि लालू परिवार दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। लालू को पांच करोड़ का बिना सूद का कर्ज दिया गया। इस पांच करोड़ के बिना सूद के कर्ज से उसी वर्ष नई दिल्ली में जमीन मकान सहित पांच करोड़ में खरीदा गया। आज इस जमीन की कीमत पचपन करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस कंपनी के शेयर अब केवल तेजस्वी प्रसाद यादव और चंदा यादव के पास हैं।
सुशील मोदी ने आज लालू से पूछे ये सवाल-
-आखिर मुंबई के ज्वेलर्स डायमंड व्यापारियों ने बिना ब्याज के पांच करोड़ का कर्ज एबी एक्सपोर्ट कंपनी को क्यों दिया?
-एबी एक्सपोर्ट ने 2007-2008 में मकान सहित पांच करोड़ की संपत्ति लालू यादव के परिवार को सौंपने के लिए क्यों खरीदी?
-पचपन करोड़ की कीमत वाली इस जमीन पर चार मंजिला मकान, जिसके निर्माण की लागत कुल साठ करोड़ होगी कहां से आयी?
-आखिर एबी एक्सपोर्ट ने अपने सारे शेयर सहित 115 करोड़ की जमीन सहित चार मंजिला मकान लालू परिवार को क्यों सौंप दिया?
-प्रेमचंद गुप्ता, ओमप्रकाश कत्याल, अशोक कुमार बंधिया जैसे उद्योगपतियों ने क्यों कंपनियां लालू परिवार को सौंप दीं?

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …