Breaking News

मैदानी कर्मचारी तीन दिन आयोजित होने वाली संसदों की बैठकों में उपस्थित रहें- श्री श्रीवास्तव

T.L.meeting photo dated 18-04-2017.JPG दिखाया जा रहा हैपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी –कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ मैदानी अमला ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत क्रमशः ग्राम संसद, महिला संसद और कृषि संसद की बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों को जानकारी दें और इस अभियान को पूरी गंभीरता के साथ लें। 

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के पत्रों की (टीएल) समीक्षा बैठक में जिले के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने 15 अप्रैल से शुरू हुए ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अभियान राज्य सरकार का महत्वकांक्षी अभियान है। इस अभियान को अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान यह देखने में आ रहा है कि कुछ विभागों के मैदानी कर्मचारी अभियान के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम, महिला एवं कृषि संसदों की बैठकों में अनुपस्थित रह रहे है, जो उचित नहीं है, उन अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार के प्रमुख सचिव श्री बी.एल.कांताराव 20 से 22 अप्रैल तक जिले के भ्रमण के दौरान ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत संचालित गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्राम सभा की बैठकों में भी भाग लेंगे। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भी ग्रामों में लगातार तीन दिन उपस्थित रहकर बैठकों में भाग लें और ग्रामीणों को अभियान की पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 19 अप्रैल को शाम 7 बजे आवश्यक रूप से दें। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के तहत संकलित जानकारी, प्रश्न एवं उत्तर के रूप करें। 
हड़ताली कर्मचारियों के स्थान पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कृषि महोत्सव में जाए
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित कृषि महोत्सव की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कृषि विभाग के मैदान कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण उन कर्मचारियों के स्थान पर कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, सहायक संचालक आदि की सेवाए लें। कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन कम से कम 6 ग्रामों में जाकर लोगों को योजनाओं से अवगत कराए। 
स्कूल चलें हम अभियान की प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा 14 अप्रैल से शुरू हुए स्कूल चलें हम अभियान को गंभीरता से न लेने पर नाराजगी व्यक्त की और इस विषय में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों के युक्तियुक्त करण की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक चरण में की गई प्रगति से 20 अप्रैल तक उन्हंे अवगत कराए। उन्होंने शिवपुरी नगर में विभिन्न वार्डों में पेयजल परिवहन हेतु लगाए गए पानी के टेंकरो का परिवहन चार्ट उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि चार्ट उपलब्ध न कराने की स्थिति में भुगतान की कार्यवाही नही की जाएगी। श्री श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी का सात माह से वेतन का भुगतान न करने के आरोप में संबंधित लिपिक की तीन वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की प्रगति, 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली परख कार्यक्रम के एजेंडे की भी समीक्षा की। 

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …