Breaking News

श्री चंद्रकांत बिजोले के निधन पर जनसंपर्क मंत्री ने किया शोक व्यक्त

Image result for narottam mishra photos पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –जनसंपर्क, जल संसाधन और
संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सहारा समय टीवी चैनल के ओबी इंजीनियर
श्री चंद्रकांत बिजोले के निधन पर दुख व्यक्त किया है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र
ने कहा कि श्री बिजोले कर्त्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति थे। उन्होंने विभिन्न
टीवी चैनल्स के लिए परिश्रमपूर्वक कार्य किया। जनसंपर्क मंत्री ने स्व. श्री
बिजोले की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की
प्रार्थना ईश्वर से की।

जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि जनसंपर्क विभाग की ओर
से श्री बिजोले के परिवार की तात्कालिक सहायता के लिए एक लाख रूपये की राशि दी जा
रही है।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …