Breaking News

बदले जाएंगे इन शहरों के एयरपोर्ट के नाम, योगी कैबिनेट में लिए गए ये 5 अहम फैसले

यूपी सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठकपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –योगी सरकार ने मंगलवार को अपनी तीसरी कैबिनेट की बैठक की जिसमें सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. आपको बता दें कि योगी सरकार को यूपी की सत्ता में आए हुए अभी एक महीने ही हुआ है. लेकिन फैसले काफी तेजी से लिए जा रहे हैं. आज हुई तीसरी कैबिनेट में लिए गए पांच अहम फैसले इस प्रकार हैं.

1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की 20 नई कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे. अब उनकी संख्या 89 हो जाएगी. इसके साथ ही केंद्र की तरफ से साइंटिस्ट भी दिए जाएंगे.
2. राज माता सिंधिया के ऊपर एक किताब लिखी गई थी. जिसपर फिल्म भी बनी है ‘एक थी रानी ऐसी भी’ योगी सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करेगी.
3. गोरखपुर हवाई अड्डा के सिविल टर्मिनल का नाम महा योगी गोरखनाथ जी होगा. वहीं आगरा एयरपोर्ट का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाएगा.
4. इस बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पूरी शिद्दत से लागू किए जाने की भी बात हुई.
5. विकलांग जन विकास विभाग बदल कर दिव्यांग जन कल्याण सशक्तीकरण किया गया है.
वहीं बैठक के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा ’20 कृषि विज्ञान केंद्रों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी, यूपी सरकार ने ज़मीन देने का फैसला किया है. सरकार में मंत्री श्रीकान्त शर्मा का कहना है कि हमारी सरकार के 30 दिन पूरे हो गए हैं. हम किसानों और गरीबों के हित में हम फैसले कर रहे हैं. किसान को स्ववावलंबी बनाना हमारी प्रथमिमता है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …