Breaking News

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई की समयावधि के समाप्ति के बाद भी आवेदकों की समस्याओं को सुना

 मंथन न्यूज़  शिवपुरी –राज्य शासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने उनकी समस्या को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए प्राप्त 152 आवेदन पत्रों के निराकरण की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई की एक बजे तक की समयावधि खत्म होने के बाद भी कोर्ट रूम में बैठे प्रत्येक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके आवेदन प्राप्त कर निराकरण की कार्यवाही के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अंचलो से आए 152 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थेjansunbaai photo dated 18-04-2017.jpg दिखाया जा रहा है

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …