मंथन दिल्ली –भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय अशोक रोड पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पार्टी मुख्यालय में समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद पहुंचे. इस अवसर पर पार्टी के तमाम दूसरे नेता भी मौजूद थे. इस मौके पर अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नागपुर में अंबेडकर जयंती के मौके पर भव्य समारोह को संबोधित किया. मोदी सरकार बनने के बाद ही पार्टी की और सरकार की कोशिश रही है कि अंबेडकर की जयंती को बड़े लेवल पर मनाया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और अंबेडकर से जुड़े कई स्थानों का दौरा भी किया. उन्होंने दीक्षा भूमि पर जाकर प्रार्थना किया, जोकि अंबेडकर से जुड़ा स्थान है.
पीएम मोदी ने नागपुर में भीम ऐप आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए खास पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है . ये बायोमैट्रिक बेस्ड पेमेंट सिस्टम खास तौर पर मर्चेंट्स के लिए है जिससे खरीदारी आसान होगी.
आज अंबेडकर जयंती के मौके पर बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह तय करेगी कि 2022 तक यूपी के हर दलित के पास अपना घर हो और दलित जाति से संबंध रखने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देने वाली योजनाएं भी लाएगी.
Manthan News Just another WordPress site