Breaking News

आडवाणी को फिर याद आया सिंध, बोले- भारत में न होने का है दुख

the fact that sindh is not part of india today makes me sad: lal krishna advani in delhiपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –बीजेपी के वयोवृद्ध नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान से संबंध सुधारने की वकालत की है। आडवाणी ने इसके साथ ही बंटवारे के बाद सिंध के पाकिस्तान में चले जाने का दुख भी बयां किया।

आडवाणी इससे पहले भी सिंध के बिना भारत को अधूरा बता चुके हैं। आडवाणी का जन्म कराची में एक सिंधी परिवार में हुआ था। बचपन की यादें जुड़ीं होने कारण कराची आडवाणी का सबसे पसंदीदा शहर है। इस बात को वह कई बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार चुके हैं।

उन्होंने तब कहा था, ‘कभी-कभी मैं महसूस करता हूं कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रहे। मैं बचपन के दिनों में सिंध में आरएसएस में काफी सक्रिय था। मेरा मानना है कि सिंध के बिना भारत अधूरा है।’
आडवाणी में इसके बाद सिंध के पाकिस्तान में चले जाने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘भारत का वह हिस्सा, जहां बंटवारे से पहले मेरा जन्म हुआ था, आजादी के बाद अलग हो गया।’ आडवाणी ने कहा, ‘सिंध के आज भारत का हिस्सा न होने पर मुझे दुख होता है।’

दिल्ली में इस साल जनवरी में प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पिताश्री ब्रह्मा के 48वें अधिरोहण समारोह में भी आडवाणी सिंध के बिना भारत को अधूरा बता चुके हैं

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …