पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत तरक्की और विकास के असाधारण रास्ते पर बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया. टर्नबुल चार दिवसीय भारत के दौरे पर है. सम्भावना है कि वह प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और व्यापार जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
भारत की पूरी दुनिया में सराहना
अपने स्वागत समारोह के अवसर पर पीएम मैल्कम टर्नबुल ने कहा, ‘हमारा भारत के साथ मजबूत रिश्ता है और इसे और मजबूत करना है. हम इतिहास और मूल्यों के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े हैं. आज ऑस्ट्रेलिया में करीब 5 लाख लोग भारतीय मूल के हैं. इसलिए हम दोनों देश साझी नियति के लिए एक-दूसरे से जुड़े हैं और हम दोनों प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हमारे रिश्ते और मजबूत हों. दोनों देश तरक्की और विकास के रास्ते की असाधारण यात्रा पर आगे चल रहे हैं. आज भारत की उपलब्धियों की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है. हम भारत के साथ अपने रिश्ते और गहरा करना चाहते हैं.’
अपने स्वागत समारोह के अवसर पर पीएम मैल्कम टर्नबुल ने कहा, ‘हमारा भारत के साथ मजबूत रिश्ता है और इसे और मजबूत करना है. हम इतिहास और मूल्यों के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े हैं. आज ऑस्ट्रेलिया में करीब 5 लाख लोग भारतीय मूल के हैं. इसलिए हम दोनों देश साझी नियति के लिए एक-दूसरे से जुड़े हैं और हम दोनों प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हमारे रिश्ते और मजबूत हों. दोनों देश तरक्की और विकास के रास्ते की असाधारण यात्रा पर आगे चल रहे हैं. आज भारत की उपलब्धियों की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है. हम भारत के साथ अपने रिश्ते और गहरा करना चाहते हैं.’
दिन भर है व्यस्त कार्यक्रम
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख के भारत दौरे के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल नई दिल्ली पहुंच चुके है. इसके पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन से टर्नबुल महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे. इसके बाद वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से होटल ताज पैलेस में औपचारिक मुलाकात करेंगे. सुबह 11: 30 पर हैदराबाद हाउस में टर्नबुल, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख के भारत दौरे के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल नई दिल्ली पहुंच चुके है. इसके पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन से टर्नबुल महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे. इसके बाद वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से होटल ताज पैलेस में औपचारिक मुलाकात करेंगे. सुबह 11: 30 पर हैदराबाद हाउस में टर्नबुल, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.
यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी और फिर समझौतों का आदान-प्रदान किया जाएगा. इसके बाद टेरी डेकीन नैनो बायो टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. यहां उनके द्वारा प्रेस वक्तव्य भी जारी किया जाएगा. शाम 5 बजकर 15 मिनट पर वह उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करने जाएंगे. उसके बाद वह राष्ट्रपति भवन में प्रणव मुखर्जीसे मुलाकात करेंगे. मंगलवार को दोपहर 1 बजे वह विमान से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
Manthan News Just another WordPress site