Breaking News

इनामी अंतरराज्यीय डकैत रामअवतार गुर्जर गिरफ्तार

shivpuricrime 06 04 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी ;-कोतवाली पुलिस ने 32 हजार रुपए के इनामी फरारी अंतरराज्यीय डकैत रामअवतार गुर्जर को करौंदी के पास नेशनल पार्क से गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए डकैत से 315 बोर की रायफल सहित 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

धौलपुर राजस्थान का रामअवतार शिवपुरी में उसके भाई के विरुद्ध अपहरण के मामले में गवाहों पर दबाव बनाकर गवाही बदलवाने के लिए आया था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 30 हजार का इनाम ग्वालियर आईजी द्वारा जबकि दो हजार रुपए धौलपुर एसपी द्वारा घोषित किया गया है। डकैत के दो साथी भागने में कामयाब रहे।
ऐसे पकड़ा डकैत
एसपी सुनील पांडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि औतार उर्फ रामअवतार पुत्र सोबरनसिंह गुर्जर निवासी चचोखर थाना बसईडांग जिला धौलपुर राजस्थान शिवपुरी आया है और उसके भाई के विरुद्ध अपहरण के केस में गवाहों पर दबाव बनाने के लिए आया है।
इस सूचना पर एसपी ने कोतवाली टीआई संजय मिश्रा व एडी टीम को निर्देशित किया, जिसके बाद करौंदी के पास माधव नेशनल पार्क की सीमा में जाकर दबिश दी तो वहां से डकैत रामअवतार गुर्जर को तो पकड़ लिया, जबकि डकैत के दो साथी प्रहलाद गुर्जर व बंटी पंडित मुरैना भागने में सफल रहे। 
2001 से फरार, हत्या, लूट व डकैती के केस हैं दर्ज
रामअवतार गुर्जर वर्ष 2001 से फरार चल रहा है, जबकि इसके विरुद्ध जिले के सिरसौद, सतनवाड़ा, गोवधर््ान, बैराड़ में अपहरण, हत्या, डकैती, लूट व चोरी के कई केस दर्ज हैं, जिनमें पुलिस को इसकी तलाश थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर डकैत फरार हो जाता था, लेकिन इस बार यह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …