पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दतिया -जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि हमारा प्रदेश
साम्प्रदायिक सदभाव की मिसाल है। जब हिन्दू तीर्थ-यात्रा पर जाते हैं तो मुस्लिम भाई उन्हें विदा करते
हैं और जब मुस्लिम बंधु हज के लिए जाते हैं तो हिन्दू स्वागत कर विदा करते हैं। एक-दूसरे के त्यौहार
मिलकर मनाने में हम सबसे आगे है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र दतिया में हाजियों के सम्मान समारोह
को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया साम्प्रदायिक सदभाव की नगरी है। यहाँ पर गंगा-जमुनी
तहजीब के तहत् सभी सदभाव और भाईचारे के माहौल में साथ रहते हैं। एक-दूसरे के त्यौहार इस प्रकार
मनाते हैं कि पता ही नहीं चलता कि किसका त्यौहार है। डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में सर्वांगीण
विकास हुआ है। सड़क, पानी, बिजली के अलावा, नागरिकों की सुविधा के लिए अनेक कार्य करवाये गए
हैं। डॉ. सलीम कुरैशी ने भी विचार व्यक्त किये। उन्होंने दतिया में हुए चहुँमुखी विकास के लिए मंत्री डॉ.
नरोत्तम मिश्र को धन्यवाद दिया। जनसम्पर्क मंत्री ने शाल एवं श्रीफल से हाजियों का सम्मान किया तथा
उन्हें उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम में अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Manthan News Just another WordPress site