पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि देश किसी भी हिंसा के खिलाफ एकजुट है और मुसलमानों को यह समझ में आ गया है कि आतंकवाद इस्लाम को बदनाम करने का एक प्रयास है. पत्रकारों ने जब उनसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही हिंसा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. मुसलमानों को यह समझ में आ गया है कि आतंकवाद इस्लाम को बदनाम करने का एक प्रयास है.’ गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी में गड़बड़ी कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षा बल उचित जवाब दे रहे हैं.राजनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कश्मीर में युवकों को मुठभेड़ स्थल पर पहुंचने और छिपे हुए आतंकवादियों की मदद करने के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा था कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में एक नया चलन देखने को मिल रहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ स्थल के पास आस-पड़ोस के गांवों से युवक इकट्ठा हो जाते हैं और आतंकवादियों को भागने में मदद करने के लिए पत्थरबाजी करने लगते हैं.
Manthan News Just another WordPress site