Breaking News

योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 4 को, कर्ज माफी की उम्मीद

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोकभवन में शाम पांच बजे होगी। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव आ सकते हैं।

yogi 02 04 2017उम्मीद है कि लघु व सीमांत किसानों के फसली ऋण माफ करने का प्रस्ताव इस बैठक में आएगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर सभी बड़े नेताओं ने चुनाव के दौरान यह वायदा किया था कि सरकार बनने पर किसानों का कर्ज कैबिनेट की पहली बैठक में माफ कर दिया जाएगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को कैबिनेट बैठक की तारीख और समय की पुष्टि की। योगी सरकार के शपथ लेने के पखवारे भर से ज्यादा समय के बाद पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। अब तक कैबिनेट की बैठक न हो पाने की वजह से विपक्ष की ओर से भी सवाल उठने लगे थे।
इस बैठक में किसानों के हित में संकल्प पत्र में घोषित किये गये कई प्रस्ताव आ सकते हैं। इस बीच वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कई बैठकों के जरिये किसानों की कर्जमाफी पर प्रस्ताव तैयार कराए हैं।
संकेत मिल रहे हैं कि कई प्रस्तावों के समन्वय के साथ एक कामन फार्मूला तैयार किया गया है। इसमें किसानों के व्यापक हित का ध्यान रखा गया है।
शासन स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के गठन की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव राजस्व के संयोजन में राज्य स्तर और फिर मंडल, जिला और तहसील स्तर पर यह फोर्स गठित करने का मसौदा बन चुका है।
समूह ग और समूह घ की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित भी कई प्रस्ताव इस बैठक में लाने की तैयारी चल रही है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …