Breaking News

बुंदेलखंड में पानी का संकट, तो होगा ऐक्शन :योगी

yogi aditynathपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि अभी से सारी तैयारियां कर लें। यदि वहां पेयजल संकट की खबरें मिलीं तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शनिवार को बुंदेलखंड में चल रही पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की।

योगी ने कहा कि सभी सिंचाई परियोजनाएं समय से पूरी कर ली जाएं। इनके लिए आवंटित धन का उपयोग जनता के हित में किया जाए। मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल में बाढ़ की समस्या से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी तटबंधों का निर्माण ऐसे किया जाए ताकि पानी टकराने के बाद अपनी दिशा बदल ले।


यदि जरूरी हो तो जलधारा की दिशा बदलने पर भी विचार किया जाए। बांधों के निर्माण और उनकी मरम्मत के काम समय से पहले पूरे कर लिए जाएं। सभी कामों की विडियोग्राफी करवाई जाए। सभी वरिष्ठ अधिकारी पिछले वर्षों में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करें। बैठक में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

2019 अर्धकुंभ की तैयारियों के दिए निर्देश
सीएम ने 2019 में इलाहाबाद में होने वाले अर्धकुंभ की तैयारियों के निर्देश दिए। शनिवार को पंचम तल पर अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने कहा है कि अर्ध कुंभ में बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। लिहाजा अभी से गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाना चाहिए।

एक अनुमान के मुताबिक अर्धकुंभ में गंगा स्नान के लिए करीब 12 करोड़ श्रद्धालु इलाहाबाद पहुंचेंगे। सीएम ने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कानपुर और कन्नौज के चमड़ा उद्योग को चरणवार तरीके शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की ‘नमामि गंगे’ परियोजना का सहयोग लेने के लिए कहा है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …