Breaking News

MPPSC 2017 प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे हुए घोषित

mppsc 31 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ इंदौर –लंबे इंतजार के बाद एमपी पीएससी ने राज्यसेवा और राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 के नतीजे शुक्रवार शाम घोषित कर दिए। राज्यसेवा के लिए कुल 8556 उम्मीदवारों को जबकि वन सेवा में कुल 2905 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है।

राज्यसेवा में अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ 69 रहा। 12 फरवरी को दोनों परीक्षाएं एकसाथ हुई थीं। राज्यसेवा में कुल 507 जबकि वन सेवा में कुल 174 पद हैं। प्रश्न पत्र के एक प्रश्न को रद्द कर कुल 198 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
अनारक्षित श्रेणी में महिलाओं का कट ऑफ 63, आरक्षित श्रेणी में पुरुष के लिए कट ऑफ 61 और महिला के लिए कट ऑफ 59 रहा। पीएससी के मुताबिक मुख्य परीक्षा के दौर में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 6 मई तक जमा कर सकेंगे। आयोग की वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …