Breaking News

महाकाल बनेगा देश का पहला ई- ऑफिस वाला मंदिर

 मंथन उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल देश में पहला ई-ऑफिस वाला मंदिर होगा, जहां एक क्लिक पर किसी भी फाइल की हिस्ट्री पता की जा सकेगी। मंदिर समिति ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए देश की नामी कंपनी से भी चर्चा की जा रही है। ई ऑफिस बनने के बाद मंदिर कार्यालय पूरी तरह पेपरलेस हो जाएगा।
mahakal temple ujjain 27 03 2017ई ऑफिस में फाइलों का मूवमेंट सुविधाजनक हो जाएगा। किसी भी विभाग में अफसर कम्प्यूटर पर फाइल खोलकर उस पर टीप लिख सकेंगे। इससे पारदर्शिता के साथ काम में तेजी आएगी। साथ ही फाइलों के गुम हो जाने की समस्या से भी निजात मिलेगी। ई ऑफिस का खाका तैयार कर रहे आईटी अफसरों के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ओसीआर सिस्टम से स्कैन होंगे कागज
ई ऑफिस को ओसीआर सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इससे किसी भी डाक्यूमेंट को स्कैन कर फाइल में जोड़ जा सकेगा। मैन्युअल सिस्टम में नस्थी किए गए कागज इधर-उधर हो जाते हैं। जिससे काम में काफी अड़चने आती हैं।
2013 की कई फाइलें अपडेट नहीं
महाकाल मंदिर में 2013 तक की कई फाइलें अपडेट नहीं हैं। इससे मंदिर के पुराने कामों को समझने में परेशानी हो रही है। जल्द ही मंदिर का मास्टर प्लान तैयार होने वाला है। इसको पूरा करने में भविष्य में कोई पेरशानी खड़ी ना हो, इसके लिए मंदिर समिति अध्यक्ष व कलेक्टर संकेत भोंडवे की मंशा अनुसार ई ऑफिस तैयार किया जा रहा है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …