Breaking News

यूपी सीएम का बड़ा आदेश, 15 जून तक भरे जाएं सभी सड़कों के गड्ढे

yogi aadityanath cm 25 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ सूबे की दशा और दिशा बदलने की राह पर तेजी से काम कर रहे हैं। बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढे 15 जून तक भर दिए जाएं।

प्रदेश में सड़कों की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने यह बड़ा फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। हाल ही में लखनऊ में महिला के गैंगरेप और एसिड पिलाए जाने की घटना को भी योगी ने गंभीरता से लिया था।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …